(पिछले मेले की कुछ फोटो)
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2020
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2020 की कुछ फोटो
|
खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला 27 फरवरी से शुरू होगा, द्वादशी 7 मार्च तक चलेगा। 6 मार्च को मुख्य मेला फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर है | देश विदेश से लाखो भक्त अपने परम आराध्य बाबा के दर्शन करने आते हैं|
Mela Special Trains :- 09703 जयपुर-रींगस एक्सप्रेस, 09704 रींगस-जयपुर एक्सप्रेस, 09706 रींगस- जयपुर, 04791 रींगस- हिसार मेला
Mela Special Buses :- शासन मेला स्पेशल ट्रेन और बसें चलाता है |
Note: Train Information
खाटूश्यामजी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.ट्रेनों का संचालन 2 से 8 मार्च तक होगा. 3 जोड़ी ट्रेन जयपुर से रींगस के बीच चलेगी जबकि चौथी ट्रेन हिसार से रींगस तक चलेगी. मेला स्पेशल पहली गाड़ी 09703 जयपुर-रींगस एक्सप्रेस 2 से 8 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर 8. 25 पर रींगस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09704 रींगस- जयपुर सुबह 8.25 पर रींगस स्टेशन से रवाना होकर 10. 25 पर जयपुर पहुंचेगी.मेला स्पेशल इन ट्रेनों में 10 साधारण सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.
दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09704 जयपुर- रींगस मेला 2 से 8 मार्च तक दोपहर 12. 00 बजे रवाना होकर एक दोपहर 1.25 पर रींगस पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 09706 रींगस- जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 1.55 पर रींगस से रवाना होकर दोपहर 3:20 पर जयपुर पहुंचेगी.
तीसरी ट्रेन संख्या 09707 जयपुर रींगस मेला स्पेशल ट्रेन इस अवधि में प्रतिदिन 4.00 बजे जयपुर से रवाना होकर 5.50 पर रींगस पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09708 रींगस-जयपुर मेला स्पेशल ट्रेन रींगस शाम 6:30 बजे रवाना होकर जयपुर रात 8:10 बजे पहुंचेगी.
एक अन्य मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 04792 हिसार- रींगस के बीच 2 से 7 मार्च तक चलेगी.यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:35 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 2.00 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 04791 रींगस- हिसार मेला स्पेशल ट्रेन शाम को 4.00 बजे रींगस स्टेशन से रवाना होकर रात 11:15 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी दस साधारण डिब्बे और एसएलआर समेत 12 डिब्बे होंगे|
Khatu Shyam Ji Falgun Mela 2020 Dates :
27 फरवरी 2020 – गुरूवार (चतुर्थी तिथि )
28 फरवरी 2020 – शुक्रवार (पंचमी)
29 फरवरी 2020 – शनिवार (पंचमी )
01 मार्च 2020 – रविवार (षष्ठी )
02 मार्च 2020 – सोमवार (सप्तमी )
03 मार्च 2020 – मंगलवार (अष्टमी )
04 मार्च 2020 – बुधवार (नवमी )
05 मार्च 2020 – गुरूवार (दशमी )
06 मार्च 2020 – शुक्रवार (एकादशी )
07 मार्च 2020 – शनिवार ( द्वादशी )
जय श्री श्याम जी…✍🏻…💕 …🍫
बाबा श्याम के फाल्गुनी लख्खी मेले में इस बार 27 फरवरी से 7 मार्च तक बाबा के भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन करेगी,
जिला प्रशासन व मन्दीर कमेटी की ओर से तैयारियां शुरु कर दी है, तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नरेश जी व पुलिश अधीक्षक अमनदीप जी ने अधिकारियों की बेठक ली….बाबा श्याम के इस पावन मेले मे आने वाले प्रेमियों की सुविधा के लिये पुरे क्षेत्र मे शराब व भिक्षाव्रती पर पूर्णत रोक लगा दी है,
मेले के दौरान विशेषत:
● पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● बेरीकेटिग मजबुत करने व CCTV की संख्या मे बढोतरी होगी
● इस बार चलित शौचालयों की भी व्यव्स्था पर जोर दिया जायेगा
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● 27 फरवरी से रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के दौरान इस बार भी डीजे पर पूर्णत पाबंदी रहेगी भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है
सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम जी दर्शन परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे 🙌🏻🙌🏻❤❤
जय श्री श्याम…👏🏻🙏🏻
|
Join Facebook Event
खाटू श्यामजी पहुंचने का रास्ता
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा|
- मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है|
- मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित रहेगा|
- रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगायी |
- शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेगी |
- रींगस से खाटू मार्ग पर बस व ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा|
इन मार्गों से आ सकते हैं खाटूधाम
बाबा श्याम के दर्शन को खाटूधाम आने के सड़क, रेल और वायु मार्ग है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से देश सहित विदेशों की उड़ाने हैं। जहां से 100 किमी दूरी से टेक्सी के जरिए आया जा सकता है।
वहीं जयपुर, रींगस और सीकर रेल मार्ग से जुड़े हुए हैं। मेले में रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त रेल चलाई जाती हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से गुडग़ाव, कोटपूतली, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर से रींगस होते हुए बस व कार से खाटू आया जा सकता है।
इसके अलावा सीकर, दांतारामगढ, रेनवाल से भी सड़क मार्ग से खाटू सीधा पहुंचा जा सकता है।
यदि आप अलग-अलग राज्यों से आते हैं तो नीचे दिये गये नीचे दिए बॉक्स में अपनी जानकारी भर के मेले की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फाल्गुन मेले में सहायता के लिए मुख्य फ़ोन नंबर
मेला मजिस्ट्रेट ऑफिस :- 9636268109
पुलिस थाना खाटू श्याम जी :- 01576 231046
खाटू श्याम मंदिर ऑफिस :- 01576 231482
रींगस पुलिस थाना :- 01575 224235
मेला मेडिकल कैंप :- 01575 231043
जिला पुलिस कण्ट्रोल रूम :- 01572 270037
श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2019 की कुछ फोटो
श्याम मेला हेल्पलाइन
[contact-form-7 id=”383″ title=”Mela Helpline”]