अब आप अपने घर पर बाबा श्याम को अर्पित और उनके आशीर्वाद के साथ खाटू श्याम जी का प्रसाद भोग अपने घर पर ऑनलाइन मंगवा सकते है | यह श्याम सेवा हम आप सभी श्याम प्रेमियों के लिए शुरू कर रहे है जो भारत के कोने कोने में बसे हुए है और हर महीने बाबा श्याम के दर पर मजबूरन या दुरी को देखते हुए नही आ पाते है | यह प्रसाद हम आपकी विनती के साथ खाटू श्याम जी के मंदिर में चढ़ाएंगे और फिर आपके बताये गये गये एड्रेस पर इसे कौरिईर द्वारा भिजवाएंगे |