श्री खाटू वाले श्याम का लक्खी फाल्गुन मेला 10 March 2019 से शुरू हो चूका है जो 18 मार्च (फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी ) तक भरेगा | इन आठ दिनों में लाखो भक्त निशान यात्रा कर अपने आराध्य देवता के दर्शन करने देश विदेश से आते है | बहुत सारे भक्त होली तक खाटू धाम ठहरते है और श्याम बाबा के साथ होली खेलकर अपने घरो को लौटते है | रिंग्स से खाटू तक केसरिया रंग के लाखो निशान पदयात्रा करके श्याम भक्त चढाते है | अभी तक द्वादशी तक 38 लाख भक्तो ने बाबा के दर्शन पा लिए है |
इस बार खाटू श्याम मंदिर का श्रंगार मोरपंखो से किया जायेगा | मयूर की झांकी के दर्शन करके श्याम बाबा के दर्शन पाने का सौभाग्य मिलेगा | इसके लिए बंगाल से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है जो 13 मार्च 2019 तक पूरी तरह मंदिर और मंदिर के बाहर झांकी को सजा देंगे | यह मयूर झांकी सतरंगी रंगों से सजेगी | भक्तो के लिए इसके दर्शन पाना रोमांचित करेगा |
-१३ मार्च से छ दिन खाटू श्याम मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा |
- होली से पहले ही फाल्गुन मेले में श्याम भक्त खेल रहे है पुष्पों से रंग से गुलाल से होली |
-श्याम भक्त रींगस से 26 किमी की पदयात्रा कर के दर्शन कर पा रहे है वो भी 2 सेकंड के | १८ किमी की यात्रा रींगस से खाटू तक और फिर खाटू में भी हो रही है ८ किमी की यात्रा |
- सबसे मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ला एकादशी का है जब मेला अपने पुरे परवान पर होगा | यह दिन 17 मार्च रविवार को आएगा |
-पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा और धर्मशालो में भी तेज आवाज के स्पीकरो पर रोक रहेगी |
-मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है
-बच्चो की जेब में माता पिता का नाम और मोबाइल नंबर रखे , और बच्चो का विशेष ध्यान रखे |
-मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित है |
-तोरण द्वार पर पार्किंग फ्री है मेले के दौरान |
-मेले के दौरान राजधानी ट्रेन से कोलकाता से श्रंगार के पुष्प आयेंगे और कन्नोज से गुलाब और इत्र आएगा |
-मेले को शांतिपूर्वक बनाये रखने के लिए एक दर्जन डोम कैमरे और व्यापक सुरक्षा कर्मी , पुलिसकर्मी और निजी गार्ड मेले में लगाये गये है |
-रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगवाएगा |
- शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेंगी