बाबा श्याम का फाल्गुन मेला 28 Feb से चालू हो चूका है | इस बार श्याम मंदिर खाटू को रंग बिरंगे रूप से सजाया जा रहा है | मंदिर के मुख्य द्वार की सज्जावत पर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओ के दर्शन भी प्राप्त होंगे | कल 28 फ़रवरी को मंदिर कमिटी के सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण के सामने दीपक जलाकर मेले की शुरुआत की | मुख्य प्रवेश द्वार पर हिंदी में जय श्री श्याम का जयकारा अति सुन्दर लगाया गया है |