Shri Khatu shyam ji main Falgun mela will be start from March 5, 2017 to March 09 ,2017. This is 5 Day Festival Time where millions of devoters take the holy sight of shyam baba . Shyam Mandir Commitee announced that mela will be arranged from 28 feb to 9 march 2017 for the control of shyam bhakt rush .
Main Fair will be held on March 8 (Wednesday) , 2017 because on this day Phalgun Shukla Ekadashi comes .
श्री खाटू वाले का हर साल आने वाला फाल्गुन महीने का मेला होली के त्यौहार से कुछ दिन पहले शुरू होने वाला है | यह मेला मार्च ५ से ९ मार्च २०१७ तक बड़ी धूम धाम से भरा जायेगा | देश विदेश से लाखो भक्त अपने परम आराध्य बाबा के दर्शन करने आयेंगे |
अब छ दिन 24 घंटे खुला रहेगा खाटू श्याम का दरबार यह ४ मार्च से ९ मार्च तक | 144 घंटे देंगे बाबा श्याम भक्तो को दर्शन |
होली से पहले ही फाल्गुन मेले में श्याम भक्त खेल रहे है पुष्पों से रंग से गुलाल से होली |
श्याम भक्त रींगस से 32 किमी की पदयात्रा कर के दर्शन कर पा रहे है वो भी 2 सेकंड के | १८ किमी की यात्रा रींगस से खाटू तक और फिर खाटू में भी हो रही है १४ किमी की यात्रा |
सबसे मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ला ग्यारस का है जब मेला अपने पुरे परवान पर होगा | यह दिन ८ मार्च बुधवार को आएगा |
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी DJ पर बैन रहेगा और धर्मशालो में भी तेज आवाज के स्पीकरो पर रोक रहेगी |
मेले के दौरान पेट पलायन यात्रा बंद रखी गयी है
बच्चो की जेब में माता पिता का नाम और मोबाइल नंबर रखे , और बच्चो का विशेष ध्यान रखे |
मंदिर में किसी भी तरह का बेग और सामान ले जाना वर्जित है |
तोरण द्वार पर पार्किंग फ्री है मेले के दौरान |
मेले के दौरान राजधानी ट्रेन से कोलकाता से श्रंगार के पुष्प आयेंगे और कन्नोज से गुलाब और इत्र आएगा |
मेले को शांतिपूर्वक बनाये रखने के लिए 3000 पुलिसकर्मी और निजी गार्ड मेले में लगाये गये है |
रोडवेज बस भी राजस्थान के विभिन्न शहरो से मेले स्पेशल बसे लगवाएगा |
शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेंगी
शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेंगी
शराब पूरी तरह निषेद्ध रहेगी तथा मेला क्षेत्र की अधिकृत दुकानें भी बंद रहेंगी
28 फरवरी से 2 मार्च तक रींगस से खाटू मार्ग पर बस व ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा फिर जैसे जैसे मेला परवान चढ़ेगा यानि तीन मार्च से नौ मार्च तक रींगस-खाटू सड़क मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा इस मार्ग पर केवल पदयात्री ही जा सकेंगे। आप सभी जानते है इस मार्ग पर लाखो पदयात्री निशान यात्रा करते है और कई बार इन वाहनों से दुर्घटनाये हो जाती है |
![]() |