As you all know Shri Khatu Shyam ji Baba Falgun Mela will be celebrating from 24 February to 2 March in 2015. Khatu Mandir Comitee has prepared for this hug event . Mandir will be fully decorated till 27 February 2015 .
Shyam devotee are coming in huge numbers to take the marvelous sight and be blessed by khatu shyam ji before 10 days from all over the country .
Many of them doing foot journey from ringas to khatushyamji holding flag (Nishan) and chanting shri shyam shri shyam .
Many camps of food tea distribution , health are arranged in their services . Shyam bhakts are hiring dharmsala and hotels to stay till the end of falgun mela . At evening Shyam kirtan is arranged to expand the dedication in the heart of every shyam bhakts .
खाटू श्याम जी का मेला अभी भी 10 दिन दूर है पर श्याम भक्तो का रेला अभी से अपने आराध्य देव के दर्शन करने देश के कोने कोने से आने लगे है |
बहूत सारे भक्त हाथो में निशान और लबो पर श्याम का नाम लेकर रींगस से खाटूश्याम जी पदयात्रा करके श्याम दर्शन कर रहे है |
बहूत सारी संस्थाए श्याम भक्तो की सेवा के लिए चाय , पानी , खाने और चिकित्सया की व्यवस्था कर रही है |
अभी से श्याम भक्त खाटू में धर्मसालाओ और होटलों में रहने की व्यवस्था कर रहे है | जेसे जेसे मेला परवान चडेगा तब में धर्मसालाओ और होटलों में बुकिंग मुश्किल रहेगी | श्याम को में धर्मसालाओ और होटलों में श्याम कीर्तन का आनंद उठाया जाता है |
खाटू श्याम जी के इस फाल्गुनी मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गये है | 3000 पुलिश कर्मी और निजी स्वमसेवक मेले में भक्तो की तादाद को नियंत्रण में रखने का प्रयास करेंगे
श्री खाटू श्याम जी मंदिर कमिटी की तरफ से श्याम भक्त जो लाइन में लगकर दर्शन करेंगे , उनके लिए हर पल श्याममय बनाना के लिए थोड़ी थोड़ी दुरी पर बड़ी बड़ी LCD LED और श्याम भजन गंगा का रस पान कराने की व्यवस्ता की गयी है | खाटू श्याम बाबा के दर्शन पहले वो LCD LED में करते रहेंगे और फिर बाद में वो डायरेक्ट नंबर आने पर दर्शन साक्षात् कर सकेंगे |
![]() |